Home देश दिल्ली के सरकारी अस्पताल में अश्लील वीडियो बनाने वाला युवक रंगे हाथ...

दिल्ली के सरकारी अस्पताल में अश्लील वीडियो बनाने वाला युवक रंगे हाथ पकड़ा गया

8
0
Spread the love

दिल्ली: दिल्ली के सरकारी से अस्पताल से एक शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है. द्वारका जिले के राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल में एक युवक वॉशरूम की खिड़की से डॉक्टर का अश्लील वीडियो बना रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब आरोपी का मोबाइल देखा पुलिस पूरी तरह से दंग रह गई.

कॉल आने पर खुला राज

गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे जाफरपुर कलां थाने की पुलिस को महिला टॉयलेट की खिड़की से अश्लील वीडियो बना शिकायत मिली थी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. युवक महिला वॉशरूम की खिड़की से अंदर हाथ डालकर वीडियो बना रहा था, लेकिन इसी दौरान उसके मोबाइल पर कॉल आ गई और वॉशरूम में मौजूद महिला डॉक्टर को युवक के वीडियो बनाने का पता चल गया.

युवक की अस्पताल कर्मियों ने की जमकर पिटाई

वॉशरूम में वीडियो बनाने की जानकारी होते ही अस्पताल के कुछ लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. पहले तो युवक की उन्होंने जमकर पिटाई की और बाद में युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिये. पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने युवक के मोबाइल की जांच के लिए एफएसएल के पास भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने युवक से वीडियो बनाने के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है.