Home छत्तीसगढ़ ट्रेडिंग ऐप ‘ट्रेड एक्सपो’ के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी, 200 से...

ट्रेडिंग ऐप ‘ट्रेड एक्सपो’ के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी, 200 से ज्यादा निवेशक बने शिकार, पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू की

10
0
Spread the love

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चिटफंड कंपनियों के जाल में फंसकर 181 करोड़ रुपए गंवा चुके लोग अब एक और ठगी का शिकार हुए हैं. इस बार ट्रेड एक्सपो नाम के मल्टीनेशनल ट्रेडिंग ऐप ने 200 से ज्यादा लोगों को 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह मामला राजिम थाना क्षेत्र का है. ट्रेड एक्सपो नाम के ट्रेंडिंग ऐप से करोड़ों की ठगी के शिकार निवेशकों में शामिल संतोष देवांगन व अन्य ने बीती रात राजिम थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि राजाराम तारक, शरद चंद शर्मा व पीपरछेड़ी छात्रावास अधीक्षक यशवंत नाग ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रकम को पांच गुना करने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है. शिकायत के बाद राजिम पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. एडिशनल एसपी जितेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

पांच गुना रिटर्न का झांसा देकर ठगी

एक साल पहले ट्रेड एक्सपो नाम से ट्रेडिंग एप लांच किया गया था। उक्त सक्रिय एजेंटों ने विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार किया। एप से जुड़ने के बाद दिए जाने वाले आकर्षक पैकेज के आधार पर निवेशकों के खाते में निवेश की राशि पर आधा से एक प्रतिशत की ब्याज दर पर रोजाना पैसा भी जमा कराया जाता था। निवेश की राशि सीधे दुबई जा रही थी, रिटर्न डॉलर में मिल रहा था। इस रिटर्न का प्रचार-प्रसार कर कारोबार को बढ़ाया गया। तीन महीने तक रिटर्न दिया गया। फिर निवेशकों की संख्या और निवेश की राशि भी बढ़ने लगी। मकान और गार्डन बेचकर निवेश किया गया, बाजार से ब्याज लेकर भी पैसा लगाया गया। शिक्षकों ने अपनी बचत निवेश की। जिले के एक दर्जन पुलिसकर्मी भी आकर्षक पैकेज के झांसे में आ गए। परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर दिल खोलकर पैसा लूटा गया। पीड़ितों के अनुसार 200 से अधिक लोगों ने 5 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। चिटफंड में 181 करोड़ गंवा चुके हैं:

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जिले के 93598 लोगों ने 7 साल पहले विभिन्न चिटफंड कंपनियों में 181 करोड़ रुपए निवेश किए हैं और अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 100 करोड़ रुपए का निवेश राजिम अनुविभाग में हुआ है। ट्रेडिंग एप में पैसा गंवाने वाले ज्यादातर लोग भी इसी राजिम इलाके से आते हैं।