Home छत्तीसगढ़ कंपनियों ने एक सप्ताह में सीमेंट के दाम 30 रुपए बढ़ाए, सरिया...

कंपनियों ने एक सप्ताह में सीमेंट के दाम 30 रुपए बढ़ाए, सरिया 2 हजार रुपए महंगी हुईं

12
0
Spread the love

रायपुर: उत्पादन लागत बढ़ने और दूसरे राज्यों में कीमतें अधिक होने का हवाला देकर प्रदेश की सीमेंट कंपनियों ने फिर दाम बढ़ा दिए हैं। एक सप्ताह में सीमेंट की कीमत 30 रुपए प्रति बोरी बढ़ा दी है। खुदरा में सीमेंट की कीमत 320 से 330 रुपए और थोक में 280 से 300 रुपए प्रति बोरी है। कहा जा रहा है कि कीमत बढ़ाने के लिए कंपनियों ने कुछ क्षेत्रों में डिस्पैच बंद कर दिया है, ताकि अघोषित कमी पैदा की जा सके। इसे लेकर कारोबारी भी निराश हैं। उनका कहना है कि काम न होने पर भी दाम बढ़ाना समझ से परे है।

सरिया 2 हजार रुपए प्रति टन महंगा हुआ

सरिया भी 2 हजार रुपए प्रति टन महंगा हो गया। फैक्ट्रियों में सरिया की कीमत 52 हजार रुपए प्रति टन और खुदरा में 54 हजार 500 रुपए प्रति टन पहुंच गई।

तीन बार हो चुकी है कोशिश

इस साल सीमेंट कंपनियों ने तीन बार दाम बढ़ाने की कोशिश की है और यह चौथी बार है। कारोबारियों का कहना है कि कंपनियां बिना बाजार में मांग के ही कीमतें बढ़ा रही हैं। सीमेंट की कीमतों में अचानक हुई बढ़ोतरी का कारण आगामी नगर निगम चुनाव भी माना जा रहा है।