Home मनोरंजन Pushpa 2 Box Office Collection Day 16: ‘पुष्पा 2’ 1000 करोड़ क्लब...

Pushpa 2 Box Office Collection Day 16: ‘पुष्पा 2’ 1000 करोड़ क्लब में शामिल, बनी दूसरी भारतीय फिल्म

12
0
Spread the love

Pushpa 2 Box Office Collection Day 16: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान रच दिए हैं. ओपनिंग डे कलेक्शन से लेकर सबसे तेज 500 करोड़ और इसके आगे के भी कई रिकॉर्ड बस चुटकियों में तोड़ती जा रही फिल्म को रिलीज हुए आज 16 दिन हो चुके हैं.

5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म के 16वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज शाम 3:35 बजे तक कितनी कमाई कर ली है और टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने रिलीज से एक दिन पहले प्रीमियर में ही 10.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद हर दिन कितनी कमाई की है, उसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दिए गए टेबल पर मिलेगी. आज की कमाई के आंकड़े फाइनल नहीं हैं, इनमें फेरबदल संभव है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 20.55
पंद्रहवा दिन 17.65
सोलहवां दिन 3
टोटल 993.6

1000 करोड़ के ऊपर कमाई करने वाली दूसरी इंडियन फिल्म!

पुष्पा 2 बहुत जल्द वो रिकॉर्ड बनाने वाली है जो आज तक सिर्फ एक ही भारतीय फिल्म के पास है. वो रिकॉर्ड है इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने का रिकॉर्ड. साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास की बाहुबली 2 ने 7 साल पहले 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

अब पुष्पा 2 भी उसी लीग में शामिल होने वाली है. वैसे भी पुष्पा 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी इंडियन फिल्म पहले ही बन चुकी है. नंबर 1 पर अब भी बाहुबली 2 है जिसने 1030.42 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

पुष्पा 2 का बजट और स्टारकास्ट

पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म 2021 की पुष्पा द राइज का सेकेंड पार्ट है. सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम रोल में हैं.