Home देश दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका, महरौली विधायक नरेश यादव ने...

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका, महरौली विधायक नरेश यादव ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

11
0
Spread the love

दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का कभी भी बिगुल बज सकता है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन सबके बीच नरेश यादव जो AAP के महरौली सीट से विधायक हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। नरेश यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इस बार भी इन्हें टिकट दिया था। यादव ने अपने सोशल मीडिया "X" पर पोस्ट करते हुए लिखा कि-आज से 12 साल पहले आदरणीय श्री अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था। इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया की जब तक कोर्ट से मैं बा-इज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।

यादव ने आगे कहा कि "मैं पूरी तरह से निर्दोष हूँ और मुझ पे लगाए गए इल्जाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं। इसलिए मैंने उनसे गुजारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दें। महरौली के लोगों की सेवा करता रहूँगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी जान लगाकर केजरीवाल जी को फिर से CM बनाऊंगा। जय हिन्द। भारत माता की जय।"