Home धर्म 100 साल बाद नए साल पर बन रहा दुर्लभ योग, शनि-सूर्य मिलकर...

100 साल बाद नए साल पर बन रहा दुर्लभ योग, शनि-सूर्य मिलकर चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत,ताबड़तोड़ चलेगा बिजनेस

9
0
Spread the love

2025 में नया साल शनि और सूर्य के दुर्लभ संयोग का गवाह बनने जा रहा है, जो 100 वर्षों में पहली बार हो रहा है. इस दुर्लभ योग से तीन राशियों की किस्मत चमकेगी. ये राशियां वे होती हैं, जिन्हें हर दिशा से शुभ परिणाम मिलने की संभावना है.

 कहा कि वैसे तो साल 2025 में कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि साल 2025 में शनि भी अपना राशि परिवर्तन करेंगे और उसी दिन आंशिक सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है. ऐसा शुभ संयोग करीब 100 सालों के बाद देखने को मिलेगा. शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान है, लेकिन साल 2025 के मार्च महीने में शनि मीन राशि में जाने वाले हैं और उसी दिन सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. यह दुर्लभ संयोग तीन राशियों के ऊपर सकरात्मक प्रभाव डालने वाला है. वह तीन राशि है मिथुन, कर्क, और मकर.

 मिथुन राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. शनि की राशि परिवर्तन करने से आंशिक सूर्य ग्रहण का प्रभाव से आर्थिक उन्नति का योग बनेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होने वाली है. हर अधूरे कार्य पूर्ण होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति और वेतन वृद्धि का भी योग बनेगा .

 कर्क राशि जातक के ऊपर इस दुर्लभ संयोग से सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. जमीन, प्रॉपर्टी, वाहन इत्यादि खरीदने का योग बन रहा है.  के सीलसिले से विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है. व्यापार विस्तार के शुभ अवसर प्राप्त होंगे. संतान इच्छुक दंपति को नए साल में संतान की प्राप्ति हो सकती है. इनकम डबल हो सकती है. साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है.