Home देश वृंदावन मंदिर प्रशासन की नई गाइडलाइन जारी, करना होगा पालन, वरना नहीं...

वृंदावन मंदिर प्रशासन की नई गाइडलाइन जारी, करना होगा पालन, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

11
0
Spread the love

वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को यहां जाने से पहले मंदिर प्रशासन की गाइडलाइन के बारे में जान लेना चाहिए। क्योंकि अब मंदिर प्रशासन ने मंदिर मार्ग पर जगह-जगह बैनर और पोस्टर टांग दिए हैं। जिसमें यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है। साथ ही इसका शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की गई है।

यह धार्मिक स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं…

बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए रोजाना लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। उनके लिए मंदिर प्रशासन ने पूरे रास्ते में बैनर लगाकर उनसे अपील की है। जिसमें श्रद्धालुओं से मंदिर के अंदर शालीन कपड़े पहनकर आने को कहा गया है। प्रशासन का कहना है कि यह धार्मिक स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं। इसलिए मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों और गलियों में पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की जा रही है।

पोस्टर में मंदिर प्रबंधन ने विनम्र निवेदन लिखा है कि 'सभी महिलाएं और पुरुष शालीन कपड़े पहनकर मंदिर आएं। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस, चमड़े की बेल्ट और अभद्र कपड़े पहनकर न आएं।

कई मंदिरों में लागू हैं ये नियम

आपको बता दें कि ये सीमाएं देश के कई मंदिरों में लागू हैं। भारत के ज़्यादातर मंदिरों में अब इस बात पर ज़ोर दिया जा रहा है कि श्रद्धालु शालीन कपड़े पहनकर ही मंदिर में आएं। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में भी यह नियम लागू है। वहीं, तिरुपति बालाजी समेत देश के ज़्यादातर मंदिरों में इस नियम का पालन किया जा रहा है।