Home व्यापार लॉन्च होते ही हिट हो गया ये IPO! निवेशकों में सब्सक्रिप्शन के...

लॉन्च होते ही हिट हो गया ये IPO! निवेशकों में सब्सक्रिप्शन के लिए मची होड़, कुछ ही घंटों में 2.5 गुना भर गया IPO

13
0
Spread the love

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। खुलते ही निवेशकों में इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की होड़ मच गई। पहले ही दिन यह आईपीओ दोगुने से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। यह आईपीओ एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों के लिए खुला था, जिसमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड समेत बड़े (एंकर) निवेशकों से 246 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुला रहने वाला है। 2 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले इस शेयर का इश्यू प्राइस 410-432 रुपये रहने वाला है। जिसका लॉट साइज 34 है। 1,94,19,259 शेयरों का यह कुल 838.91 करोड़ रुपये रहने वाला है। इसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 438 करोड़ रुपये का ओएफएस होने वाला है। आईपीओ 27 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगा।

आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं?

मार्केट गुरु ने ट्रांसरेल लाइटिंग में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह दी है। अगले 2-3 साल में शेयर दोगुना हो सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा है और कंपनी के पास 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर बुक है। पिछले 2-3 साल से कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है और वैल्यूएशन भी काफी वाजिब है।