Home छत्तीसगढ़ पांच प्रतिष्ठानों में दबिश देकर की गई आठ हजार रूपए की चालानी...

पांच प्रतिष्ठानों में दबिश देकर की गई आठ हजार रूपए की चालानी कार्रवाई

95
0
Spread the love

धमतरी 21 अप्रैल 2021

कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम और निगाह रखने के लिए कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य द्वारा संयुक्त दल गठित किया गया है। इसके मद्देनजर राजस्व, पुलिस और नगरपालिक निगम धमतरी की टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में अधिक दाम पर वस्तुओं की बिक्री, आवश्यक वस्तुओं के अवैध भण्डारण करने सहित लाॅकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 21 अप्रैल को दल द्वारा धमतरी शहर के पांच प्रतिष्ठानों में दबिश देकर आठ हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। इनमें सिहावा रोड स्थित धमतरी चिकन सेंटर, सूरज मेडिकल स्टोर घड़ी चौक, शांति कालोनी स्थित न्यू ओम किराना स्टोर, आकृति प्रोविजन और कामद डेयरी शामिल है।