Home मनोरंजन शाहरुख खान की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर, अब टॉप एक्टर और को-स्टार...

शाहरुख खान की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर, अब टॉप एक्टर और को-स्टार से शादी कर चुके हैं

9
0
Spread the love

इस आर्टिकल में हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं उसने एक बार खुलासा किया था कि उसका पहली सैलरी 2500 रुपये थी. इस एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. इनमें कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म शामिल है. उन्हें असल जिंदगी के हीरो के एक रोल के लिए खूब तारीफें मिली थीं. इस एक्टर ने अपनी एक को-स्टार से शादी की है. क्या आप अंदाजा लगा पाए? अरे यहां हम सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात कर रहे ​​हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. न्यूज़18 के राइजिंग भारत समिट में एक बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पहली सैलरी एक कमर्शियल से आई थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे लगभग 2500-3000 रुपये कमाए थे.

बॉलीवुड में सिद्धार्थ ने शाहरुख खान और काजोल की करण जौहर के डायरेक्शन में आई फिल्म माई नेम इज खान में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की. उन्हें करण की स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) में दो स्टार किड्स वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया गया था

इसके बाद सिद्धार्थ ने रोमांटिक कॉमेडी हसी तो फंसी और एक्शन थ्रिलर एक विलेन में काम किया. अक्षय कुमार के साथ ब्रदर्स, कैटरीना कैफ के साथ बार बार देखो, कपूर एंड संस, ए जेंटलमैन, इत्तेफाक और भी बहुत कुछ उनकी फिल्मोग्राफी में शामिल हैं.

सिद्धार्थ के सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्म 2021 में आई शेरशाह रही. इसमें उन्होंने कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाया था. एक्टर को आखिरी बार 2024 की फिल्म योद्धा में देखा गया था. सिड ने रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स के साथ ओटीटी स्पेस में भी एंट्री की.

आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट में दिखाई देंगे. बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले आ रही ये फिल्म छठ, 2025 पर रिलीज होने वाली है. वह रेस 4 में सैफ अली खान के साथ भी शामिल होंगे जो फ्रैंचाइजी का रीबूट है.
पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने अपनी शेरशाह की को-स्टार कियारा आडवाणी से शादी की है. वे 2023 में शादी के बंधन में बंधे और सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं