Home देश नोएडा में बीमा पॉलिसी धारकों के साथ धोखाधड़ी, आरोपी महिला समेत चार...

नोएडा में बीमा पॉलिसी धारकों के साथ धोखाधड़ी, आरोपी महिला समेत चार गिरफ्तार

11
0
Spread the love

नोएडा: नोएडा की सेक्टर-24 थाना पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीमाधारकों से धोखधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी लोगों को PNB मैट लाइफ की बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल और बीमा पॉलिसी संबंधी कई कागजात बरामद हुए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज कुमार सिंह, कुशाग्र पांडेय, राजपाल सिंह और राहुल यादव शामिल हैं. ये चारों आरोपी सेक्टर-11 के एफ-58 में स्थित एक कार्यालय से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे.

रिन्यूअल का झांसा देते थे आरोपी
यह गैंग बीमा धारकों के पॉलिसी से जुड़े कागजात हासिल करने के बाद उसे रिन्यूअल के नाम पर लोगों को झांसा देता था. पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य पॉलिसी धारकों को लुभाने के लिए आकर्षक पैकेज का प्रस्ताव देते थे. कई बार पॉलिसी धारकों को रिकवरी के नाम पर डराया जाता था, जिससे लोग झांसे में आकर पैसे ट्रांसफर कर देते थे.

किराए के ऑफिस में चला रहे थे कॉल सेंटर
गिरोह महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्यों के लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों पर किराये पर ऑफिस लेकर कॉल सेंटर चलाया था. पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.