Home देश दिल्ली की हवा जहरीली, AQI 450 से ऊपर, प्रदूषण ने किया शहर...

दिल्ली की हवा जहरीली, AQI 450 से ऊपर, प्रदूषण ने किया शहर को बेहाल

9
0
Spread the love

दिल्ली: दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है, जहां का AQI तीसरे दिन भी 400 से ज्यादा है. दिल्ली में हवा की धीमी गति की वजह से अचानक प्रदूषण बढ़ गया, जिसके बाद दिल्ली में फिर से GRAB-4 के नियम लागू कर दिए गए हैं. दिल्ली में आज बुधवार को 441 AQI, बहुत खराब श्रेणी में है. यहां दृष्यता भी बेहद कम है और धुंध छाई हुई है.

कई इलाकों का AQI 450 पार
जहां दिल्ली में शनिवार तक AQI 200-250 के बीच था. वहीं सोमवार शाम से अचानक दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया. इसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि हवा की धीमी गति होने की वजह से प्रदूषण बढ़ा और AQI में इजाफा हुआ है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों का AQI 450 के पार है. इनमें कुछ ऐसे इलाके भी शामिल हैं, जहां पर मंगलवार को 400 से कम AQI था और आज, बुधवार को यहां 450 के पार AQI पहुंच गया.

इन इलाकों में 450 के पार AQI

अलीपुर में AQI- 473
आनंद विहार में AQI- 481
अशोक विहार में AQI- 461
बवाना में AQI- 472
बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI- 483
मथुरा रोड़ में AQI- 466
सोनिया विहार में AQI- 463
नेहरू नगर में AQI- 480
द्वारका सेक्टर-8 में AQI- 457
IG एयरपोर्ट में AQI- 418
ITO में AQI- 455
जहांगीरपुरी में AQI- 469
RK पुरम में AQI- 462
मेजर ध्यानचंद में AQI- 446
मुंडका में AQI- 473

यहां पर भी हालात खराब

मंदिर मार्ग में AQI- 430
नरेला में AQI- 463
DTU में AQI- 432
नॉर्थ कैंपस में AQI- 437
ओखला फेज-2 में AQI- 467
प्रतापगढ़ में AQI- 466
पंजाबी बाग में AQI- 460
पूसा में AQI- 415
जवाहरलाल नेहरू में AQI- 441
रोहिणी में AQI- 466
शादीपुर में AQI- 421
कर्णी सिंह में AQI- 448
सीरीफोर्ट में- विवेक विहार में AQI- 465
वजीरपुर में भी AQI- 466

20 दिसंबर को राहत की उम्मीद
दिल्ली के सिर्फ तीन इलाकों में 400 से कम AQI है. इनमें दिलशाद गार्डन का AQI- 344, लोधी रोड़ का AQI- 392, नजफगढ़ का AQI- 363 दर्ज किया गया है. कल भी कोहरा छाए रहने और हवा बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. हालांकि CPCB के मुताबिक दो दिन बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. जहां 20 दिसंबर, शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा.