Home छत्तीसगढ़ बस स्टैंड पर चाकू से हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

बस स्टैंड पर चाकू से हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

10
0
Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित भाठागांव बस स्टैंड पर एक युवक को दूसरे युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को तत्काल मेकाहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि दोनों युवकों के बीच बस में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने बैजनाथपारा से अपने साथियों को बुलाकर रोशन नामक एक हॉकर को चाकू मार दिया। इस हमले में रोशन बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बस स्टैंड में अचानक हुई इस घटना से वहां सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस हमले ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उसे कड़ी सजा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।