Home छत्तीसगढ़ समाजिक संगठनों व दानदाताओं ने की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान

समाजिक संगठनों व दानदाताओं ने की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान

82
0
Spread the love

महासमुंद 18 अप्रैल 2021

 वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित नागरिकों के बेहतर उपचार और उन्हें ऑक्सीजन उपलब्धता बनाए रखने के लिए महासमुंद जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थानों, उद्योगपतियों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संगठन, गणमान्य नागरिक और  व्यक्तिगत रूप से राज्य शासन और जिला प्रशासन के सहयोग के लिए मदद का सिलसिला जारी है। 
आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान की। साथ ही एक आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सिरपुर ट्रस्ट कमेटी की ओर से उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा कलेक्टर श्री डोमन सिंह को दानदाताओं ने पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई। इसमें पटवारी संघ महासमुंद, सुमीत बाजार व ज्वेलर्स महासमुंद एवं सराफा संघ द्वारा एक-एक तथा चंद्रनाहू कुर्मी समाज के वीरेंद्र चंद्राकर व देवेंद्र चंद्राकर द्वारा  दो ऑक्सीजन  कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष श्री नितेश श्रीवास्तव, सचिव श्री दिनेश प्रधान, श्री राकेश थवाईत, दूधनाथ साहू, सराफा संघ अध्यक्ष श्री हेमंत मालू , सचिव श्री दीपक बाफना, सुमीत बाजार के संचालक श्री कांतिलाल, नीलमचंद कोचर उपस्थित थे।
 विधायक श्री विनोद चंद्राकर एवं कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि इस कठिन समय में दानदाताओं का सेवा के लिए आगे आना सराहनीय कार्य है। आप सभी लोगों के सहयोग एवं समन्वय से हम कोरोना कि इस विभीषिका का मिलकर सामना कर सकते हैं। उनके एकजुट होकर किए गए इस प्रयास के लिए सभी को साधुवाद दिया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा, डीपीएम श्री रोहित वर्मा उपस्थित थे।