Home छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत फिंगेश्वर और छुरा ने दिए कोविड केयर सेंटर के लिए...

जनपद पंचायत फिंगेश्वर और छुरा ने दिए कोविड केयर सेंटर के लिए 47 आक्सीजन सिलेंडर

83
0
Spread the love

 कोरोना काल में मरीजों की टूटती सांसों के लिए संजीवनी साबित होगी आक्सीजन सिलेंडर

 इस पहल की  सर्वस्त्र प्रशंसा

गरियाबंद 16 अप्रैल 2021

 जनपद पंचायत फिंगेश्वर और जनपद पंचायत छुरा की टीम ने सवेंदनशील पहल करते हुए 47 ऑक्सीजन सिलेंडर स्थानीय कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध कराया है ।कोरोना में गंभीर मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती है और वर्तमान में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए यह सुविधा लोगों को एक नया जीवन देगी। छुरा जनपद  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रुचि शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत छुरा और फिंगेश्वर की टीम ने कोरोना के संकट को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर देने का  मानवीय और संवेदनशील पहल किया है । जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह कोरोनावायरस मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगी ।जनपद पंचायत  फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष श्री योगेश साहू एवं सदस्यगणों द्वारा मुक्त हस्त से  25 आक्सीजन सिलेंडर का योगदान दिया गया है ।इसी तरह जनपद पंचायत छूरा के अध्यक्ष श्रीमती तोकेश्वरी मांझी एवं उपाध्यक्ष श्री गौरव मिश्रा और सदस्यगणों द्वारा यह 22  सिलेंडर प्रदान किया गया है  ।इन सिलेंडरों का उपयोग दोनो जनपद में  तैयार किए जा रहे कोविड-19 केयर सेंटर में गंभीर मरीजों के उपचार में किया जाएगा ।  सुश्री रुचि शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजन सुविधा की उपलब्धता की कमी के कारण मरीजों  को अपने इलाज के लिए गैर शासकीय महंगे अस्पतालो की ओर जाना पड़ता है । साथ ही सही समय मे इसकी उपलब्धता  हो जाती ,तो कइयों का जीवन बचाया जा सकता है। इस प्रकार के सहयोग से ही शासकीय अस्पतालो का तात्कालिक क्षमता विकास करते हुए लोगो को राहत पहुचाने का यह  संवेदनशील पहल है।