Home देश चुनावी मोड से बाहर निकल इस मसले पर दें ध्यान

चुनावी मोड से बाहर निकल इस मसले पर दें ध्यान

9
0
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में कानून और व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात के लिए समय देने की भी मांग की है। अब इस मसले पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने तंजिया लहजे में केंद्र सरकार को दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा दिल्ली में अपराध दर में काफी वृद्धि हुई है। बीजेपी जिसे दिल्ली की जनता ने कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मेदारी सौंपी थी, वो उसे पूरा करने में वो पूरी तरह विफल रही है। आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर चर्चा के लिए अमित शाह से समय मांगा है। हमारी अमित शाह से अपील है कि वो चुनाव प्रचार मोड से बाहर आएं और इस मुद्दे को प्राथमिकता दें। साथ ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलने का समय दें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चेन स्नैचिंग, डकैती, फिरौती की मांग और गैंगवार की खबरें लगातार आने लगी हैं। इन घटनाओं की वजह से दिल्ली महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। अब तो स्कूलों को भी बम उड़ाने की धमकियां मिलने लगी हैं। बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ माह के दौरान क्राइम की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने की वजह से यह मसला अब सियासी रंग लेने लगा है। आम आदमी पार्टी के नेता इसको लेकर बीजेपी को घेरने में जुटे हैं। वहीं, बीजेपी इस मसले पर गौर फरमाने के बदले अन्य मसलों पर आप सरकार पर निशाना साध रही है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि लॉ एंड आर्डर को लेकर आप नेता जरूरत से ज्यादा लोगों को डरा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वो पिछले 11 साल के दौरान लोगों से किए वादे पूरे क्यों नहीं किए?