Home देश इंदिरा गांधी स्टेडियम में म्यूजिक के नशे में झूमे युवा

इंदिरा गांधी स्टेडियम में म्यूजिक के नशे में झूमे युवा

9
0
Spread the love

नई दिल्ली । इंदिरा गांधी स्टेडियम स्टेडियम में मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से प्रशंसकों का दिल जीत लिया। विभिन्न राज्यों से आए उनके प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा गायक को लाइव सुनने का सपना पूरा किया। ढिल्लों ने अपने सुपरहिट गानों के जरिए सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कॉन्सर्ट के दौरान उस वक्त माहौल और रोमांचक हो गया जब मशहूर सिंगर हनी सिंह और जैजी बी ने अचानक मंच पर एंट्री की। यह प्रशंसकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। हनी सिंह ने ब्राउन रंग, मखना, और डोपशोप जैसे अपने लोकप्रिय गानों की प्रस्तुति दी। वहीं, जैजी बी ने जीने मेरा दिल लुटिया और पार्टी गेटिंग हाट जैसे गानों से समां बांध दिया। ढिल्लों ने अपने हिट गाने ब्राउन मुंडे और तेरा दिल टूटेगा तो पता लगेगा पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्टेडियम में मौजूद हर कोई उनके गानों पर झूमता नजर आया। कॉन्सर्ट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सभी टिकटें शो से पहले ही बिक गई थी।