Home मध्यप्रदेश सीएम राइज स्कूल में छेड़छाड़ का मामला 

सीएम राइज स्कूल में छेड़छाड़ का मामला 

10
0
Spread the love

भोपाल। शहर के जहॉगिराबाद थाना क्षेत्र के बरखेड़ी में स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में नाबालिग स्टूडेंट्स के साथ टीचर आशुतोष पांडेय पर अशलील हरकते किये जाने के आरोप लगने के मामले में 18 बच्चों के बयान दर्ज किए गए। जानकारी के अनुसार बाल कल्याण कमेटी द्वारा स्कूल के 18 छात्रों को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए। सुबह करीब साढ़े 11 बजे थाने पहुंची बाल कल्याण कमेटी टीम करीब 5 घंटे तक बच्चों के बयान लेती रही। सूत्रो के अनुसार बच्चों ने अपने बयानों में टीचर द्वारा मुर्गा बनने और अंगुठा चुसाने की बात कही है। गौरतलब है की घटना वाले दिन स्कूल में लगने वाली छठी क्लास के बी सेक्शन के क्लास टीचर के अवकाश पर होने के कारण 6वीं के ए और बी सेक्शन की क्लास कंबाइन लगी थी। जिसमें करीब 75 छात्र मौजूद थे। बाल कल्याण कमेटी सभी 75 छात्रों के बयान दर्ज करेगी। शनिवार को बच्चों के बयान दर्ज किए जाने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। गौरतलब है की स्कूल में 6वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र गुरुवार को रोता हुआ घर पहुंचा था। पूछताछ करने पर उसने परिजनों को स्कूल के टीचर आशुतोष पांडेय द्वारा अश्लील हरकत करने की बात बताई। छात्र ने बताया कि टीचर की हरकत के कारण उसके मुंह में छाले हो गए हैं। इसके बाद गुस्साए परिजन शिकायत करने स्कूल पहुंचे गए। इधर,जानकारी लगने पर अन्य छात्र-छात्राओं के परिजन भी स्कूल पहुंचे गए। एक छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक आए दिन बेटी को हाथ के बल दीवार के सहारे खड़ा होने को बोलता है। बच्चों को मुर्गा बनाते और हाथ व पैर के अगुंठा चुसाते है। इससे बच्ची के कपड़े उपर नीचे होने से उसका शरीर दिखने लगता है। साथ ही आरोपी आए दिन बच्ची से अनर्गल बातें और हरकतें करता है। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।