Home देश 15 फरवरी से होगा पाकिस्तान का पानी बंद

15 फरवरी से होगा पाकिस्तान का पानी बंद

9
0
Spread the love

नई दिल्ली। शाहपुरकंडी बांध परियोजना से 15 फरवरी तक  पाकिस्तान  जाने वाला पानी पूरी तरह से बंद होकर जम्मू-कश्मीर को मिलना शुरू हो जाएगा। बांध के जलाशय को भरने का काम युद्धस्तर पर जारी है। एक माह में जलाशय छह मीटर तक भरा गया है। वर्तमान में जलस्तर 386 मीटर पहुंच गया है, जो  15 फरवरी तक जलस्तर 398 मीटर को पार कर लेगा और उसके बाद पाकिस्तान के लिए छोड़े जाने वाला पानी बंद कर दिया जाएगा। पाकिस्तान को दिए जाने रहे पानी को रोकने से जम्मू-कश्मीर की 32 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई शुरू हो जाएगी।