Home धर्म इन 7 चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, प्रसन्न हो जाएंगे देवो...

इन 7 चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, प्रसन्न हो जाएंगे देवो के देव महादेव, संतान प्राप्ति के लिए चढ़ाएं ये चीज

9
0
Spread the love

सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. इसी तरह सोमवार के दिन देवो के देव महादेव की पूजा का विधान है. इस दिन शिवजी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जल, दूध आदि चढ़ाते हैं. कहा जाता है कि, श्रद्धाभाव से जल चढ़ाने से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं. हालांकि, अधिक लाभ के लिए कुछ चीजों का अभिषेक अधिक कारगर माना जाता है. ऐसा करने से जातक को आरोग्य प्राप्त होता है. साथ ही भगवान शिव के आशीर्वाद से घर में समृद्धि बनी रहती है. अब सवाल है कि शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या लाभ होता है?

शिवलिंग का इन 7 चीजें से अभिषेक करने से होगा लाभ

दूध: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शिवजी को देवताओं में सबसे दयालु बताया गया है. ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग तमाम तरह की चीजों का अभिषेक करते हैं, लेकिन दूध का अभिषेक सबसे उत्तम बताया गया है. बता दें कि, शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से घर में संतान वृद्धि होती है. साथ ही आरोग्य की भी प्राप्ति होती है.

तिल: शिवलिंग पर अभिषेक करने से पहले उससे जुड़े नियमों की जानकारी बेहद जरूरी है. मान्यता है कि, शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है. साथ ही, बच्चों का मस्तिष्क तेज होता है और सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है.

दही: शिवलिंग पर दही चढ़ाने से परिवार में प्रेम बढ़ता है. विद्वानों की मानें तो, यदि कोई जातक अभिषेक सोमवार, शिवरात्रि या श्रावण के मास में नित्य करेंगे, तो अधिक लाभ मिलेगा. साथ ही, समस्त पापों का नाश हो जाएगा.

घी: शिवलिंग पर घी चढ़ाने से तेज की प्राप्ति होती है. वहीं, अगर शिवलिंग पर दही चढ़ाया जाता है तो इससे जीवन में उल्लास बना रहता है. साथ ही, भी तरह के दु:खों से मुक्ति प्राप्त होती है

इत्र: शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से धर्म की प्राप्ति होती है. वहीं शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से व्यक्ति को धन-धान्य और भौतिक सुख प्राप्त होते हैं. वहीं, शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से सौंदर्य और लोकप्रियता मिलती है.

गेहूं और धतूरा: शिवलिंग पर गेहूं और धतूरा चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. साथ ही, ऐश्वर्य और समृद्धि मिलती है, वहीं गन्ने का सर और चावल चढ़ाने से भी व्यक्ति के जीवन में समृद्धि बनी रहती है.

केसर: शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं. शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है. ऐसा करने से लम्बी उम्र का वरदान प्राप्त होता है और सौंदर्य और लोकप्रियता मिलती है.