Home छत्तीसगढ़ कोरबा में कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की...

कोरबा में कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत

8
0
Spread the love

कोरबा

कोरबा के कटघोरा मुख्य मार्ग पर  तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला। कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कटघोरा न्यायालय मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार करने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक चला रहे एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, कार चालक को भी चोटें आई हैं। घटना देर रात की बताई जा रही है। इस घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की एकत्रित हो गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उन्हें भी जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि बाइक पर दो युवक सवार थे, कार में एक युवक था। कार और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हुई। तेज रफ्तार ही हादसे का कारण बनी है। बाइक सवार एक युवक की मौत हुई वही पीछे बैठे युवक घायल हुआ कार सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने है। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है की किस तरह तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में लिया। बाइक सवार मृतक कटघोरा वार्ड 3 निवासी 22 वर्षीय रविकांत बंजारे है जो अपने दोस्त के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था और घर वापस लौट रहा था वही कार सवार भी कटघोरा का रहने वाला है।