Home मनोरंजन ‘मर्दानी’ के अवतार में लौटेंगी रानी मुखर्जी; तीसरे पार्ट की घोषणा, कब...

‘मर्दानी’ के अवतार में लौटेंगी रानी मुखर्जी; तीसरे पार्ट की घोषणा, कब होगी रिलीज जाने?

9
0
Spread the love

मुंबई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर मर्दानी बनकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह एक बार फिर खाकी वर्दी में नजर आएंगी। अभिनेत्री की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' की तीसरी किस्त की आज घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अभिराज मीनावाला के कंधों पर है। रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

यशराज फिल्म्स' ने घोषणा करते हुए पोस्ट शेयर किया है

इसमें फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी संकेत दिया गया है। फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! रानी मुखर्जी एक बार फिर 'मर्दानी 3' में शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी कर रही हैं।' फिल्म के जल्द आने की घोषणा कर दी गई है। इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है।

'मर्दानी' बड़ी महिला केंद्रित फ्रेंचाइजी

बॉलीवुड की सबसे बड़ी महिला केंद्रित फ्रेंचाइजी। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। 2014 में 'मर्दानी' रिलीज होने के बाद 2019 में 'मर्दानी 2' रिलीज हुई। इन दोनों ही फिल्मों में दर्शकों को रानी मुखर्जी का अंदाज काफी पसंद आया। फैंस को इसकी तीसरी किस्त का इंतजार था, जो आज पूरी हो गई है। दर्शकों को आखिरकार इस फिल्म को लेकर खुशखबरी मिल गई है।

'टाइगर vs पठान' को लेकर फैंस पूछ रहे अपडेट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मर्दानी ने बॉक्स ऑफिस पर 35.82 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। जबकि मर्दानी 2 ने 47.57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब रानी मुखर्जी के फैंस उनकी तीसरी फिल्म की घोषणा पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर आदित्य चोपड़ा से 'टाइगर vs पठान' को लेकर अपडेट भी मांग रहे हैं।

शुरू हो गया है प्री-प्रोडक्शन का काम

फिल्म 'मर्दानी 3' का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। रानी मुखर्जी आखिरी बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे' में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन रानी के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। और अब एक्ट्रेस जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। एक्ट्रेस के फैंस 'मर्दानी 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।