Home मध्यप्रदेश MP के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट...

MP के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के अभ्यर्थी कर सकेंगे नौकरी के लिए आवेदन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

8
0
Spread the love

जबलपुर: आज के दौर में ज्यादातर युवा नौकरी की तलाश में हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के तहत बड़ी संख्या में काबिल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आपको बता दें कि जिला रोजगार कार्यालय और जिला एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त प्रयास से युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। यह रोजगार मेला 16 दिसंबर को जबलपुर के शासकीय मॉडल आईटीआई में आयोजित किया जाएगा।

आयु सीमा क्या है?

उप संचालक रोजगार एमएस मरकाम ने बताया कि युवा संगम कार्यक्रम के तहत यह मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमाधारी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो इसमें 18 से 30 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। इन सभी अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।

किन चीजों की होगी जरूरत

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज, प्रमाण पत्र और बायोडाटा लेकर सुबह 11 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर अवश्य उपस्थित हो जाएं।