Home मनोरंजन अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में मचाई धूम, 1000...

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में मचाई धूम, 1000 करोड़ का आंकड़ा किया पार

9
0
Spread the love

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनीं पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 294 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब सिर्फ छह दिन में ही फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सिर्फ इंडिया ही नहीं दुनियाभर में पुष्पा 2 का डंका बजा हुआ है. फिल्म के लोग दीवाने हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 के ऑफिशियल पेज ने इसके 1000 करोड़ के कलेक्शन वाले पोस्ट को रीट्वीट किया है. इस पोस्ट में लिखा है- #Pushpa2 ने सिर्फ़ 6 दिनों में 1000 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली! एक और ऑल टाइम रिकॉर्ड!!" फ़िल्म ने रिलीज के 5 दिनों के भीतर ₹922 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया और यह रिकॉर्ड हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई.

बाहुबली का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें बाहुबली ने 10 दिन में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. अब तक बाहुबली 2 सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी मगर अब इल रिकॉर्ड को पुष्पा 2 ने तोड़ दिया है. बाहुबली के बाद इस लिस्ट में एसएस राजामौली की आरआरआर है. जिसने 16 दिन में ये कमाई की थी. वहीं शाहरुख खान की जवान को 18 दिन लग गए थे 1000 करोड़ कमाने में.

पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसने 294 करोड़, दूसरे दिन ये कमाई 449 करोड़, तीसरे दिन 621 करोड़, चौथे दिन 829 करोड़ पांचवे दिन 922 करोड़ और छठे दिन ये कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा का पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने इंडिया में अब तक 645.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म में फहाद फासिल ने पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया है. वहीं लाल चंदन की लकड़ी के स्मगलर पुष्पा राज बनकर अल्लू अर्जुन फिर छा गए हैं. उनकी और भंवर की लड़ाई देखना बेहद शानदार है.