Home छत्तीसगढ़ BREAKING: अमित शाह के दौरे से पहले नारायणपुर में मुठभेड़, 7 नक्सली...

BREAKING: अमित शाह के दौरे से पहले नारायणपुर में मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग

9
0
Spread the love

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक जवानों ने मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक कई वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में निकली थी।

इसी बीच आज यानी 12 दिसंबर को तड़के 3 बजे से संयुक्त सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह से ही दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। कुछ देर पहले 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. इस बीच यह संख्या बढ़कर सात हो गई है. जवानों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है। आपको बता दें कि मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. एसपी प्रभात कुमार ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से दी जाएगी।

अमित शाह के दौरे से पहले नक्सली मुठभेड़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर आ रहे हैं। शाह के बस्तर दौरे से पहले फोर्स सक्रिय हो गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर 4 जिलों से 1 हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया है।