Home छत्तीसगढ़ महिला व्यवसायी को शेयरों में भारी मुनाफे का लालच देकर 41 लाख...

महिला व्यवसायी को शेयरों में भारी मुनाफे का लालच देकर 41 लाख रुपये की ठगी

9
0
Spread the love

रायपुर: साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर फिर लाखों रुपए ठग लिए। एक महिला कंस्ट्रक्शन कारोबारी को झांसा देकर 41 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई। शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

महिला का कंस्ट्रक्शन का कारोबार

पुलिस के मुताबिक अवंति विहार इलाके में रहने वाली महिला का कंस्ट्रक्शन का कारोबार है। उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उसने झांसा दिया कि अगर तुम हमारे ग्रुप से जुड़ोगी तो शेयर बाजार में निवेश करने पर तुम्हें मोटा मुनाफा मिलेगा। इसके लिए तुम्हें एटॉमिक चैट एप डाउनलोड करना होगा।

महिला ने एप डाउनलोड किया। इसके बाद उसे शेयर ट्रेडिंग नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। फिर दावा किया गया कि शेयर बाजार में पैसा लगाने पर उसे मोटा मुनाफा मिलेगा। इस दौरान ग्रुप में कई मैसेज भेजकर उसे अलग-अलग कंपनियों में निवेश करने को कहा गया। उनके निर्देशानुसार महिला ने अलग-अलग दिनों में अलग-अलग कंपनियों के बैंक खातों में पैसे जमा करना शुरू कर दिया।

अज्ञात साइबर जालसाजों के खिलाफ अपराध दर्ज

8 अप्रैल से 3 सितंबर तक महिला ने जालसाजों द्वारा बताए गए बैंक खातों में कुल 41 लाख रुपए ऑनलाइन जमा किए। इस दौरान वे उसे वर्चुअल खाते में मुनाफे के तौर पर चार गुना रकम दिखाते रहे। इस बीच महिला ने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की। जब उसने रकम निकालने के लिए एटॉमिक चैट ग्रुप में मैसेज भेजा तो उसे कोई जवाब नहीं मिला।