Home देश बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी और लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों को...

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी और लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों को दूसरी किस्त का वितरण

10
0
Spread the love

पटना। उद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों के बीच द्वितीय किस्त की राशि का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन अरण्य भवन के सभागार में होगा। इसमें उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा समेत कई विभागों के मंत्री, उद्योग सचिव बंदना प्रेयसी और निदेशक आलोक रंजन घोष समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहेंगे।

जिला स्तर भी कार्यक्रमों का आयोजन
लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि वितरण संबंधी राज्यस्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिला स्तर पर भी राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे। वर्ष 2018 से लागू की गई मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को परियोजना के अनुरूप अधिकतम 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है, जिसमें 50 प्रतिशत राशि अनुदान एवं शेष 50 प्रतिशत राशि ऋण के रूप में शामिल है।

बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरूआत वर्ष 2023-24 में हुई थी। यह योजना बिहार जाति आधारित गणना में आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए लागू की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को स्व-रोजगार हेतु अधिकतम दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में दी जाती है।

क्या है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का ऋण मिलता है। इसके तहत 50 प्रतिशत अनुदान व शेष ब्याज रहित लोन दिया जाता है। लाभार्थी को यह राशि साल साल में लौटानी होती है।