Home देश विमान में फ्यूल लीकेज का पता चलते ही पायलट ने उड़ान रद्द...

विमान में फ्यूल लीकेज का पता चलते ही पायलट ने उड़ान रद्द की, टला बड़ा हादसा 

11
0
Spread the love

चेन्नई। चेन्नई एयरपोर्ट से बुधवार को उड़ान भरने वाला एक विमान बड़े हादसे से बच गया। चेन्नई से सिंगापुर जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के पायलट को अंतिम क्षणों में निरीक्षण के दौरान संभावित ईंधन रिसाव का पता चला। चालक दल के सदस्यों सहित 145 यात्रियों को लेकर यह उड़ान बुधवार दोपहर को उड़ान भरने वाली थी।

उड़ान सुरक्षित रूप से रवाना हो गई
हालांकि, अंतिम जांच के दौरान, पायलट ने तकनीकी समस्या देखी और तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सतर्क कर दिया। इंजीनियरों और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने तुरंत समस्या पर ध्यान दिया और खराबी को ठीक कर लिया गया। मंजूरी मिलने के बाद उड़ान सुरक्षित रूप से रवाना हो गई।