Home देश अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में ससुराल वालों ने दी प्रतिक्रिया, कहा-…

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में ससुराल वालों ने दी प्रतिक्रिया, कहा-…

11
0
Spread the love

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले पर अब निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में जो आरोप लगाए हैं, वे निराधार हैं और उनकी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया के पास सभी सवालों के जवाब हैं। आपको बता दें कि अतुल सुभाष के भाई द्वारा बेंगलुरु में दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सुशील सिंघानिया भी आरोपी हैं। सुशील सिंघानिया ने कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि मेरा नाम भी एफआईआर में है, लेकिन मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है। पिछले तीन सालों से मामले की कार्यवाही चल रही थी।अब अचानक ऐसा हो गया. हमारा परिवार दोषी नहीं है। कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.

आरोप निराधार हैं

निकिता के चाचा ने कहा कि सुभाष (अतुल सुभाष) के आरोप निराधार हैं. निकिता यहां नहीं है, जब वह वापस आएगी तो हर सवाल का जवाब देगी। उसके पास लगाए गए हर आरोप का जवाब है. मैं अलग रहता हूं। मैं उसका चाचा हूं, लेकिन मुझे इस मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्होंने निकिता, उसकी मां, भाई और चाचा से पूछताछ के लिए एक टीम यूपी के जौनपुर भेजी है।

अतुल के भाई ने पुलिस से की शिकायत

अतुल के भाई विकास कुमार ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि अतुल ने अपने सुसाइड नोट में विस्तार से बताया है कि किस तरह से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा था और आरोपियों द्वारा उससे जबरन वसूली की जा रही थी।

क्या है पूरा मामला

बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली।उसके कमरे से ‘न्याय मिलना चाहिए’ का एक प्लेकार्ड और 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में निकिता और उसके परिवार के सदस्यों पर तलाक के मामले की कार्यवाही के दौरान उसे परेशान करने और भरण-पोषण और गुजारा भत्ता के रूप में पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी निकिता, सास, साले और चचेरे भाई को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।