Home मध्यप्रदेश निर्माणाधीन मल्टी के पास बने तालाब में डूबने से 12 साल के...

निर्माणाधीन मल्टी के पास बने तालाब में डूबने से 12 साल के मासूम की मौत

8
0
Spread the love

भोपाल। खजूरी सड़क थाना इलाके में नगर निगम की निर्माणाधीन मल्टी के पास बने तालाब में डूबने से 12 साल के मासूम की मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। पुलिस के अनुसार शनि मंदिर के पास भौंरी में रहने वाला बॉबी खरे पिता विजय सिंह (12) चौथी कक्षा का छात्र था। शाम करीब 5 बजे के आसपास बॉबी मोहल्ले के दो दोस्तों के साथ खेल रहा था। खेलते खेलते तीनो पास में बन रही नगर निगम की मल्टी के पास पहुंच गए। मल्टी से कुछ दूरी पर ही तालाब है। खेलने के दौरान बॉबी अचानक गहरे तालाब में गिर गया। उसके दोस्तों फौरन भागकर मोहल्ले में पहुंचे और लोगो को बॉबी के तालाब में गिरने की बात बताई। आसपास के लोगो के साथ ही परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन काफी प्रयासो के बाद भी किशोर नहीं मिला। इधर सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम ने गोताखोरों को बुलाया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार शाम करीब 7 बजे गोताखोरों ने बॉबी का शव तालाब के पानी से सर्च कर बाहर निकाल लिया। परिजनो के लगातार कहने पर डायल-100 की मदद से बॉबी का शरीर निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत काफी देर पहले ही हो चुकी थी। इसके बाद शव को पीएम के लिये हमीदिया अस्पताल में भेज दिया गया। बताया गया है की तालाब के नजदीक खेलने के दौरान अचानक ही किशोर का पैर स्लिप हो जाने से वह तालाब में गिर गया था। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।