Home छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने मासिक पत्रिका ‘राम-रचना’...

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने मासिक पत्रिका ‘राम-रचना’ के ‘छत्तीसगढ़ की माटी पुत्रियों’ को समर्पित मार्च अंक का किया विमोचन

100
0
Spread the love

रायपुर, 22 मार्च 2021

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने राजधानी रायपुर से प्रकाशित मासिक पत्रिका राम-रचना के “छत्तीसगढ़ की माटी पुत्रियों” को समर्पित मार्च माह के अंक का विमोचन किया। श्रीमती अनिला भेड़िया ने महिलाओं के विशेष अंक पर राम-रचना की संपादक श्रीमती प्रीति उपाध्याय को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी छत्तीसगढ़ की मेहनतकश एवं प्रतिभाशाली महिलाओं को अपनी पत्रिका में स्थान देते रहें, जिससे मेहनती और स्वयंसिद्धा महिलाओं के उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गाँव, कस्बे, शहर के लोगों तक पहुंच सके और उनसे प्रेरणा ले कर समाज की अन्य महिलाएं भी जीवन में सफलता के नये मापदंड स्थापित कर पाएं।
    राम-रचना की संपादक श्रीमती प्रीति उपाध्याय ने श्रीमती अनिला भेंड़िया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि श्रीमती भेंड़िया की महत्वपूर्ण सलाह पर अमल करते “राम-रचना” पत्रिका में आगे भी महिलाओं की उपलब्धियों को लोगों तक पहुँचाने के प्रयास जारी रहेंगेे।