Home मध्यप्रदेश आज 9 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास, करीब 12 करोड़ रुपए की लागत...

आज 9 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास, करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होंगी इकाइयां

8
0
Spread the love

सागर: शनिवार को नर्मदापुरम में आयोजित हो रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सागर और निवाड़ी जिले की औद्योगिक इकाइयों का भी शिलान्यास हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान बीना इटावा के लिए 15 इकाइयों को आशय पत्र भी वितरित किए गए। जिले में स्थानीय स्तर पर होटल दीपाली में सुबह कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें सांसद लता वानखेड़े, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर संगीता तिवारी, कलेक्टर संदीप जीआर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहें।

इन 9 इकाइयों के लिए होगा भूमि पूजन

  • एमपीआइडीसी के प्रमोद उपाध्याय के अनुसार, मेसर्स हरिदर्शन इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र सिद्धगुवां सागर में पीवीसी पाइप प्लास्टिक उत्पाद और पैकेजिंग सामग्री के अंतर्गत 1.64 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।
  • मेसर्स विजयश्री इंडस्ट्रीयल गैस आइआइडी बीना में ऑक्सीजन गैस रिफलिंग के तहत 1.45 करोड़ रुपए का कुल निवेश करेगी।
  • मेसर्स जय आइआइडी बीना में ऑक्सीजन गैस कार्बन डाई ऑक्साइड के अंतर्गत 1.27 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है।
  • मेसर्स पुष्पलक्ष्मी टेक्नोप्योर प्राइवेट लिमिटेड आइआइडी बीना में फूड प्रोसेसिंग एग्रीकल्चर और मेरिन उत्पाद के तहत 1.03 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
  • मेसर्स श्रीराम इंटरप्राइजेज औद्योगिक क्षेत्र प्रतापपुरा निवाड़ी में प्लास्टिक उत्पाद के अंतर्गत 3.25 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है।
  • मेसर्स एसएन इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स एवं कम्पोनेंट्स के तहत निवेश की प्रक्रिया में है।
  • मेसर्स हरिदर्शन इंडस्ट्रीज का निवेश प्लास्टिक उत्पादों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
  • विजयश्री इंडस्ट्रीयल गैस का ऑक्सीजन गैस रिफलिंग में निवेश क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
  • जय का निवेश कार्बन डाई ऑक्साइड के क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा।
  • पुष्पलक्ष्मी टेक्नोप्योर प्राइवेट लिमिटेड का फूड प्रोसेसिंग में निवेश कृषि क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करेगा।