Home छत्तीसगढ़ पर्यटन मंत्री ने चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्याें...

पर्यटन मंत्री ने चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्याें का किया अवलोकन

76
0
Spread the love

पर्यटन सचिव को नियमित मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

रायपुर, 18 मार्च 2021

पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज रायपुर जिले के ग्राम चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर क्षेत्र में राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत चल रहे विकास और सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया भी उपस्थित थे। मंत्री श्री साहू ने निर्माण एजेंसी से चर्चा कर कार्याें की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित पर्यटन विभाग के सचिव श्री अलबलगन पी. और छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के प्रबंध संचालक श्रीमती रानू साहू को निर्माण कार्याें का सतत रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिरों की मरम्मत और रंग-रोगन कराने के भी निर्देश दिए।
    उल्लेखनीय है कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत चंदखुरी में मंदिर के सौंदर्यीकरण तथा परिसर विकास का कार्य दो चरणों में कार्य पूरा किया जाना है। इसके लिए लगभग 15 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। चंदखुरी को पर्यटन-तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। चंदखुरी स्थित प्राचीन कौशल्या माता मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं का विकास भी किया जा रहा है। तालाब का सौंदर्यीकरण करते हुए के मध्य में स्थित मंदिर-टापू को और भी आकर्षक तथा सुव्यवस्थित किया जा रहा है। पौराणिक कथाओं से चंदखुरी के संबंध के अनुरूप पूरे परिसर के वास्तु को डिजाइन किया गया है। तालाब मंदिर तक पहुंचने के लिए तालाब में नये डिजाइन का पुल तैयार किया जा रहा है। तालाब में घाटों और चारों ओर परिक्रमा-पथ का निर्माण किया जा रहा है। दर्शनार्थियों के वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी विकसित की जा रही है। इस पूरे परिसर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की जाएगी।