Home देश वसंत विहार में 6वीं क्लास के छात्र प्रिंस की मौत, कंधा टकराने...

वसंत विहार में 6वीं क्लास के छात्र प्रिंस की मौत, कंधा टकराने पर विवाद, आरोपी 12 वर्षीय छात्र गिरफ्तार

11
0
Spread the love

दिल्ली: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित चिन्मय स्कूल के 6वीं क्लास के छात्र प्रिंस की मौत में अभी भी कई पेंच फंसे हुए हैं. परिजन बेटे की मौत में स्कूल के कई छात्रों को शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने घटना से संबंधित करीब एक मिनट के वीडियो फुटेज परिजनों को सौंपे. लेकिन परिजन इन फुटेज को अधूरा बता रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने घटना के बाकी फुटेज नहीं दिखाए हैं, जिनमें अन्य छात्र उनके बेटे को पीट रहे हैं. पुलिस की ओर से फुटेज मिले हैं, उनमें प्रिंस और एक अन्य छात्र के बीच झगड़ा हो रहा है.

घटना से संबंधित एक CCTV फुटेज में कथित तौर पर आरोपी छात्र 6वीं क्लास के छात्र प्रिंस का गला दबा रहा है. 6 सेकंड के वीडियो फुटेज में प्रिंस का गला आरोपी छात्र दबाए रखता है, फिर प्रिंस गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. घटना के मुताबिक, स्कूल के टीचर प्रिंस को अस्पताल ले जाते हैं, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं.

CCTV में दिखा गला दबाना
मृतक छात्र प्रिंस के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस घटना में शामिल आरोपियों को बचा रही है. उनके बेटे के साथ हुई हाथापाई में कई छात्र शामिल थे. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. मृत छात्र के पिता सागर का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जो CCTV वीडियो की क्लिप दी हैं वो अधूरी हैं. पुलिस केवल एक छात्र पर कार्रवाई कर मामले लो दबाने की कोशिश में जुटी हुई है. उनका कहना है कि स्कूल के एक अन्य छात्र ने उन्हें बताया था कि प्रिंस को 4-5 छात्रों ने मिलकर पीटा था.

पिता का कहना है कि पुलिस उन्हें शुक्रवार की दोपहर तक प्रिंस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाने के लिए कहा था, लेकिन जब वह थाने पहुंचे तो उन्हें बताया कि अभी पीएम रिपोर्ट आई नहीं है. उन्होंने स्कूल प्रशासन पर भी आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को स्कूल से मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. उन्हें इसकी जानकरी स्कूल से नहीं दी गई. जब बच्चा फोर्टिस अस्पताल में था तब उन्हें जानकारी मिली. जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनके बेटे की लाश दिखाई गई.

पुलिस ने अधूरी CCTV क्लिप दी
पुलिस के मुताबिक, छात्र प्रिंस की स्कूल के अन्य छात्र से कंधा टकराने पर विवाद हुआ था. जिसमें मारपीट के दौरान प्रिंस के साथ हादसा हुआ. आरोपी छात्र को अगले दिन पकड़ लिया था. उसकी उम्र 12 साल है. CCTV फुटेज में वह प्रिंस का गला दबाते हुए दिख रहा है. पुलिस ने परिजनों के आरोपों को गलत बताया है.

घटना के बारे में मृत छात्र के पिता सागर ने बताया कि उनके बेटे का एडमिशन चिन्मय स्कूल में कराया था. वह स्कूल में 6वीं क्लास का छात्र था. वह खुद उसे छोड़ने के लिए स्कूल जाते थे. हादसे वाले दिन भी वह अपने बेटे को सही सलामत स्कूल छोडकर आए. थोड़ी देर बाद उन्हें फोन आया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है और फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया है. जब वह वहां पहुंचे तो उनके बेटे की मौत हो चुकी थी. वहां उन्हें पता चला कि स्कूल में छात्र की पिटाई के दौरान उनके बेटे की मौत हुई है.