Home मध्यप्रदेश जल्द ही इंदौर में दौड़ेगी ‘डबल डेकर बसें’ ….

जल्द ही इंदौर में दौड़ेगी ‘डबल डेकर बसें’ ….

14
0
Spread the love

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में डबल डेकर बस का परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। एआइसीटीएसएल अब इस बस के नियमित संचालन पर विचार कर रहा है, और 9 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, एक बस को सीधे कंपनी से लेकर एआइसीटीएसएल द्वारा चलाने की योजना बनाई गई है।

इंदौर दर्शन के लिए चलाने की योजना

यह बस मुख्य रूप से इंदौर दर्शन के लिए चलाने की योजना है, और एआइसीटीएसएल किसी मध्यस्थ एजेंसी को शामिल किए बिना सीधे संचालन करने की सोच रहा है। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय बोर्ड बैठक में लिया जाएगा। 

डबल डेकर बसों का परीक्षण रहा सफल

डबल डेकर बस का परीक्षण कुछ समय पहले शुरू किया गया था, जिसमें नगर निगम ने एक महीने तक ट्रायल रन कराने का निर्णय लिया था। परीक्षण सफल रहा है और इसे विभिन्न मार्गों पर चलाया गया, जहां पहचानी गई समस्याओं को हल कर दिया गया है। अब नए रूट तैयार किए गए हैं, जिन पर यह बस नगर भ्रमण के लिए भी चल सकेगी।