Home देश दिल्ली गेट के पास तेज रफ्तार BMW कार डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर...

दिल्ली गेट के पास तेज रफ्तार BMW कार डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर और बच्चा सुरक्षित

7
0
Spread the love

दिल्ली: दिल्ली गेट स्थित अरुण जेटली स्टेडियम के सामने गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार BMW कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के वक्त ड्राइवर एक बच्चे को स्कूल से घर लेकर जा रहा था। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे वह डिवाइडर के अंदर जा घुसी। आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर का मेडिकल कराया है, ताकि नशे में होने या नहीं होने का पता चल सके।

कार का मालिक आशु तड़ीपार
DCP ने बताया कि अरुण जेटली स्टेडियम के सामने गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे एक कार के डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार होने की कॉल मिली। जांच में पता चला कि कार लक्ष्मी नगर के मिंटू सिंह के नाम पर है, जिसका दूसरा मालिक पुरानी दिल्ली का रहने वाला आस मोहम्मद उर्फ आशु है, जिसे पिछले दिनों पुलिस ने दो साल के लिए तड़ीपार कर रखा है।

ड्राइवर पर मामला दर्ज
पूछताछ में पता चला कि हादसे के वक्त ड्राइवर सुखविंदर एक छठी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को स्कूल से घर लेकर लौट रहा था। इसी दौरान वह अरुण जेटली स्टेडियम के सामने गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा, जो डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और वह मामले की जांच कर रही है।