Home देश दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर कम, स्कूलों में फिजिकल क्लासेस शुरू करने...

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर कम, स्कूलों में फिजिकल क्लासेस शुरू करने के आदेश

8
0
Spread the love

दिल्ली-NCR में फिलहाल प्रदूषण की मात्रा में कमी आई है. इसकी वजह से CAQM ने पूरे दिल्ली-NCR में ग्रैप 4 की पाबंदियों को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. इस आदेश के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने भी सभी स्कूलों में पूरी तरह से फिजिकल क्लासेस शुरू करने का निर्देश जारी किया है. इससे पहले दिल्ली सरकार की तरफ से हाइब्रिड सिस्टम लागू किया गया था. जिसमें स्कूलों के पास ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेस चलाने का विकल्प था.

स्कूलों में फिजिकल क्लासेस की इजाजत
दिल्ली में पिछले दिनों AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था. AQI 400 से भी ऊपर चल रहा था ऐसे में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पूरे-NCR में ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू की गईं. कुछ दिनों तक स्कूलों को भी बंद रखा गया था. इसके बाद स्कूलों ने हाईब्रिड सिस्टम लागू किया था. जिसमें स्कूलें चाहें तो ऑफलाइन क्लासेस लगा सकती हैं, या फिर फिजिकल क्लासेस न लगाकर सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस लगाई जा सकती हैं. AQI की बात करें तो अभी भी दिल्ली में कई जगह पर यह पुअर लेवल पर बना हुआ है. लेकिन, कई जगहों पर आबोहवा में प्रदूषण का स्तर 150 से 200 AQI के बीच है. ऐसे में प्रदूषण की स्थिति में पिछले कुछ दिनों में लगातार सुधार हुआ है. इसी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है.

कमर्शियल वाहनों पर भी रोक
ग्रैप 4 के तहत दिल्ली में डीजल से चलने वाले ट्रकों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी कमर्शियल वाहनों पर भी रोक लगा दी गई थी.-NCR में कई चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए थे. 12 वीं तक की स्कूलों को ऑनलाइन मोड में कराने की निर्देश जारी किए गए थे. निर्माण और तोड़फोड़ के सभी कार्यों पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे. सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों को वर्क फ्रॉम होम मोड में चलाने के निर्देश जारी किए गए थे.