Home छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की सराहनीय पहल, अब बार-बार नही होगी बिजली बंद

विद्युत मंडल की सराहनीय पहल, अब बार-बार नही होगी बिजली बंद

7
0
Spread the love

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवीन उपकेन्द्रो का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सरकंड़ा मुक्तिधाम लागत 2 करोड 63 लाख एवं साइंस कॉलेज लागत 1 करोड़ 96 लाख में नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का लोकार्पण मुख्य अतिथि, नगर विधायक अमर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं अध्यक्षता महापौर बिलासपुर रामशरण यादव द्वारा किया गया। अब नगर वृत्त के अंतर्गत इन उपकेन्द्रों के उर्जीकरण होने से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं में वृद्धि होगी तथा उनसे प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जा सकेगा। विद्युत कंपनी द्वारा विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से सरकंडा मुक्तिधाम उपकेन्द्र के अशोक नगर चैक, चांटीडीह, राजस्व कॉलोनी, कपिलनगर व साइंस कालेज उपकेन्द्र के विजयापुरम, सोनगंगा कालोनी, अशोक विहार फेस-1, सब्जी मंडी, अरपा रपटा, डबरी पारा, साइंस कालेज की परिधि में आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता ए.के.अम्बस्ट ने बताया कि इन उपकेन्द्रों के प्रारंभ होने से शहर के लगभग 12 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस अवसर बिलासपुर के पार्षदगण एवं सम्माननीय उपभोक्ता सहित नगर वृत्त के अधीक्षण अभियंता पी.आर.साहू कार्यपालन अभियंता सैय्यद मुख्तार, हेमंत चन्द्रा, अनुपम सरकार, श्रीमती तृप्ति जांगड़े सहायक अभियंता संजीव केशकर, पी.के.चौबे, डी.के.साहू, संतोष देवांगन, श्रीमती प्रीता एक्का, दीप्तेन मुखर्जी, श्रीमती संचारी सिंह, श्रीमती वर्षा सोनी, श्रीमती छाया जीनस तथा परियोजना, मेंटेनेंस व एस.टी.एम के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।