Home छत्तीसगढ़ झुन्नु लाल बैगा का जल जीवन मिशन ने बदला भविष्य

झुन्नु लाल बैगा का जल जीवन मिशन ने बदला भविष्य

7
0
Spread the love

एमसीबी,

झुन्नु लाल बैगा की जल जीवन मिशन ने बदला भविष्यछत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम पंचायत पाराडोल की छोटे से गांव बैगापारा में जहां कभी पानी की बूंद-बूंद के लिए संघर्ष होता था, अब जल जीवन मिशन ने नई रोशनी ला दी है। यहां के निवासी झुन्नु लाल बैगा के जीवन में आए बदलाव ने पूरे गांव को आत्मनिर्भरता की राह पर ला खड़ा किया है।

पानी की समस्या ने बर्बाद किया था जीवन यापन
बैगापारा के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। गांव में साफ पानी के स्रोत नहीं थे, और बारिश के बाद भी वहां जल को संग्रहण करना संभव नहीं हो पाता था। इस गांव के ग्रामीण विशेषकर महिलाएं और बच्चे, पानी के लिए लंबी दूरी तय करते थे। इस प्रक्रिया में उनके समय और ऊर्जा का बड़ा हिस्सा चला जाता था। पानी की कमी के कारण कई प्रकार की जलजनित बीमारियां भी फैल जाता था, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता था।

जल जीवन मिशन ने दिखाई उम्मीद की राह
बैगापारा में जल जीवन मिशन के तहत अब हर घर में नल-जल योजना की शुरुआत हो गई है । इसके अंतर्गत हर घर को पाइपलाइन के जरिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था । जोकि इस योजना के तहत बैगापारा गांव में 100 प्रतिशत एफएचटीसी (फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन) का काम पूरा किया गया।

झुन्नु लाल बैगा बने बदलाव के गवाह
गांव के झुन्नु लाल बैगा जो पानी के लिए पहले घंटों मेहनत करते थे, अब अपने घर में स्वच्छ पानी का उपयोग कर रहे हैं। उनका कहना है, "अब न हमें पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, न ही अब बीमारियों से डर सताता है। इस योजना से हमारे परिवार का अब समय भी बच रहा है ।

विकास की नई कहानी में सम्लित हुआ बैगापारा
जल जीवन मिशन ने न केवल बैगापारा को पानी की समस्या से मुक्त किया है, बल्कि ग्रामीणों की जीवनशैली में भी बड़ा सुधार लाया है। इससे बच्चों की शिक्षा, महिलाओं का आत्मनिर्भर होना और स्वास्थ्य में सुधार, यह सब इस योजना की बड़ी उपलब्धियां हैं।

ग्राम पंचायत पाराडोल के बैगापारा बना आदर्श गांव
अब बैगापारा केवल एक गांव नहीं, बल्कि एक मिसाल बन चुका है। अन्य गांव भी इस बदलाव से प्रेरणा ले रहे हैं। झुन्नु लाल बैगा और उनके जैसे ग्रामीण अब अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए नए अवसर तलाश रहे हैं।

झुन्नूलाल बैगा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को किया आभार व्यक्त
झुन्नूलाल बैगा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो किया है, वह हमारे लिए वरदान जैसा है। उनका यह प्रयास हमें आत्मनिर्भर और सशक्त बना रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारा गांव स्वस्थ पानी के लिए अब एक आदर्श गांव बन चुका है। उन्हें मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।
इस जल जीवन मिशन ने यह साबित किया है कि यदि सही योजना और निष्ठा के साथ काम किया जाए, तो ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर, स्वस्थ और खुशहाल बनाया जा सकता है।