Home देश झारखंड में प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए युवक ने रची साजिश,...

झारखंड में प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए युवक ने रची साजिश, पुलिस को दी झूठी सूचना

7
0
Spread the love

झारखंड के गिरिडीह में प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए एक सिरफिरे ने घिनौनी हरकत की है. आरोपी ने पहले तो अपनी प्रेमिका के मंगेतर को SMS भेज कर गलत सूचना दी. इसके बाद भी शादी नहीं टूटी तो आरोपी ने मंगेतर की दुकान के पास हथियार रखकर पुलिस को सूचित कर दिया. आरोपी की योजना के मुताबिक पुलिस ने मंगेतर को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस को कहानी में झोल नजर आ गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है.

प्रेमिका के पूर्व प्रेमी ने रची थी साजिश
प्रेमिका और उसके मंगेतर की शादी इसी महीने 10 तारीख को होनी है. मामले का खुलासा होने के बाद पूरे क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. मामला गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. यहां पपरवाटाड में रहने वाले अशोक दास की शादी इसी महीने 10 दिसंबर को होनी है. पुलिस के मुताबिक हाल ही में पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक की दुकान के पास अवैध हथियार रखे हैं. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हथियार बरामद करने के साथ अशोक दास को हिरासत में ले लिया.

युवक ने रची फिल्मी साजिश
पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. इस दौरान ये साफ हो ही गया कि अशोक दास निर्दोष है और उसे किसी ने फंसाने की कोशिश की है. इसी संदेह के आधार पर पुलिस ने मामले की अलग एंगल से जांच की. इस दौरान पता चला कि अशोक दास की शादी जिस लड़की के साथ होने वाली है, उसके पहले प्रेमी ने यह हरकत की है. फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह से आरोपी ने पूरी योजना तैयार की थी. उसे उम्मीद थी कि अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने पर अशोक दास जेल चला जाएगा. इससे उसकी शादी टूट जाएगी.

तीन आरोपी गिरफ्तार
गिरिडीह एसपी के मुताबिक इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने भुराही गांव के रहने वाले जीतन दास और उसके दो साथियों डब्लू दास और मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों ने वारदात कबूल ली है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी जीतन दास ने बताया कि उसने 25 हजार रुपये में डब्लू दास से हथियार खरीदा था. वहीं जब पुलिस ने डब्लू को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि खाजाटोल गांव के रहने वाले मनोज चौधरी ने उसे हथियार दिया था. पुलिस ने इस शाजिस में तीनों को शामिल मानते हुए अरेस्ट किया है. एसपी गिरिडीह के मुताबिक पीड़ित अशोक दास पेशे से शिक्षक हैं और एक निजी स्कूलों में बच्चों को ड्राइंग सिखाते हैं.