Home छत्तीसगढ़ सुन्दरकेरा हाट बाजार में छायाचित्र सह सूचना शिविर का आयोजन

सुन्दरकेरा हाट बाजार में छायाचित्र सह सूचना शिविर का आयोजन

111
0
Spread the love

किसानों और ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी
 
 रायपुर 15 मार्च 2021

 रायपुर जिले के ग्राम पंचायत सुन्दरकेरा में आज आयोजित हाटबाजार में छायाचित्र सह सूचना शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों और ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

ग्रामीणों ने नरवा, गरवा, घुरवा अऊ बारी, किसानों के कर्ज माफ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुपोषण योजना, चलित चिकित्सा वाहन, वनोपजों के लिए प्रदाय की जा रही अच्छी कीमत, मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहा रोजगार जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी लेने की प्रति उत्साह दिखाया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के ब्रोशर एवं पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया।

शिविर में सरपंच किरण साहू, उप सरपंच श्री भुनेश्वर साहू, पंचगण धनेश्वरी साहू, श्री नथ्थूराम साहू, संजू साहू, चंद्रहास साहू, अश्वनी साहूके साथ-साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ ग्रामीणजन स्व. श्री टीकाराम पटेल, अभय ठाकुर, हीरालाल टण्डन भी उपस्थित हुए। शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा आडियो-वीडियो के माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी दी गई।