Home छत्तीसगढ़ श्यामगिरी घटना की जांच के लिए गठित विशेष न्यायिक जांच आयोग द्वारा...

श्यामगिरी घटना की जांच के लिए गठित विशेष न्यायिक जांच आयोग द्वारा गवाहों का प्रति-परीक्षण

341
0
Spread the love

रायपुर, 13 मार्च 2021

दंतेवाड़ा के श्यामगिरी घटना की जांच के लिए गठित विशेष न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री सतीश के. अग्निहोत्री की मौजूदगी में आज पांच गवाहों के बयानों का प्रति-परीक्षण किया गया। रायपुर स्थित राजस्व मंडल सर्किट कोर्ट परिसर में शासकीय अधिवक्ता श्री रजनीश बघेल ने गवाहों के बयानों का प्रति-परीक्षण किया। आज की सुनवाई के लिए छह गवाहों को सम्मन जारी किया गया था, जिनमें से पांच गवाह सर्वश्री रामकृष्ण रेड्डी, कोमट टाटी, चैतूराम कोर्राम, जोगाराम ओयामी और गौरांग शाहा उपस्थित हुए। एक गवाह श्री आर.सी. नाइक की अनुपस्थिति के कारण उनके बयान का प्रति-परीक्षण नहीं हो पाया। उन्हें अगली सुनवाई में प्रति-परीक्षण के लिए सम्मन जारी किया जाएगा। विशेष न्यायिक जांच आयोग द्वारा गवाहों के प्रति-परीक्षण के दौरान न्यायिक सचिव श्री सुमित कपूर और आयोग के सचिव श्री अरविंद कुमार एक्का भी उपस्थित थे।