Home मध्यप्रदेश अंडमान से बीएड की पढ़ाई करने आये छात्र की डंपर की टक्कर...

अंडमान से बीएड की पढ़ाई करने आये छात्र की डंपर की टक्कर से मौत

8
0
Spread the love

भोपाल। राजधानी भोपाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर सलकनपुर मंदिर के पास सोमवार सुबह हुए एक भीषण एक्सीडेंट में बीएड के छात्र की मौत हो गई, जबकि अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया। बताया गया है कि बाइक सवार तीनो दोस्त दर्शन के लिये बाइक से जा रहे थे, सुबह करीब 11 बजे उनकी बाइक को रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार अंडमान का रहने वाला बी प्रवीन (24) एक साल से भोपाल में ही रहकर पीजीबीटी कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा था। उसका परिवार मछलीर पकड़ने का काम करता हैं। उसके दोनो दोस्तो में बसोरी इनवाटी निवासी सिवनी के पिता खेती-किसानी करते है, बसोरी इनावटी भोपाल के बिट्स कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। तीसरा साथी धर्मेंद्र छिंदवाड़ा का रहने वाला है। तीनों दोस्त सोमवार को भोपाल से बाइक से सलकनपुर मंदिर में दर्शन के लिये निकले थे। मदिंर पहुंचने से पहले ही रेत से भरे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर पीछे बैठे बी प्रवीण और बसोरी इनवाटी नीचे गिरकर टायर की चपेट में आ गए। भयानक हादसे में टायर की चपेट में आने से प्रवीण और बसोरी इनावटी के दोनो पैर बुरी तहर कुचल गए। वहीं बाइक चला रहा धर्मेंद्र टक्कर लगने के बाद बाइक से साथ घिसटते हुए दूर चला गया जिससे उसे मामूली चोटें आई। धर्मेंद्र ने फौरन ही घटना की सूचना पुलिस को दी। बाद में गंभीर रुप से दोनों घायल बी प्रवीण और बसोरी इनवाटी को इलाज के लिये रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहॉ उनकी नाजूक हालत को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया गया। भोपाल लाते समय रास्ते में बी प्रवीण ने दम तोड़ दिया। जबकि बसोरी इनावटी का हमीदिया अस्पताल में इलाज जारी है, उसकी हालत भी नाजूक बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पीएम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।