Home मध्यप्रदेश नक्सलियों ने बालाघाट में बैनर लगाए; पीएलजीए सप्ताह मनाने की घोषणा, पुलिस...

नक्सलियों ने बालाघाट में बैनर लगाए; पीएलजीए सप्ताह मनाने की घोषणा, पुलिस सतर्क

8
0
Spread the love

नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ये बैनर लांजी के बकरा मुंडी के पास पेड़ों पर लगाए गए थे, जिसमें 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक "पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह" मनाने की घोषणा की गई है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर और पोस्टर जब्त कर लिए। बताया गया कि ये बैनर जीआरबी डिवीजन कमेटी द्वारा लगाए गए हैं। लांजी-सालेटेकरी मार्ग पर ग्राम बकरा मुंडी में नक्सलियों की यह गतिविधि स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। नक्सल अभियान प्रभारी ने कहा कि दिसंबर में नक्सली "शहादत सप्ताह" मनाते हैं। हालांकि, यह भी संभव है कि बैनर किसी शरारती तत्व द्वारा लगाए गए हों। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।

नक्सली मूवमेंट और सर्च ऑपरेशन
हाल के दिनों में क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं। कुछ समय पहले रूपझर थाना क्षेत्र में नक्सलियों और हॉक फोर्स के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने दस कंपनियों को सर्च अभियान के लिए तैनात किया था, लेकिन कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी। इस घटना के बाद पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। साथ ही, बैनर लगाने वाले अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों की हरकतों पर नजर बनाए हुए है।