Home मनोरंजन “2 Years of Freddy: कार्तिक आर्यन ने फिल्म के दो साल पूरे...

“2 Years of Freddy: कार्तिक आर्यन ने फिल्म के दो साल पूरे होने पर किया इमोशनल पोस्ट”

11
0
Spread the love

2 Years Of Freddy: साइको-थ्रिलर ‘फ्रेडी’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं. वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर कर अपने ‘फ्रेडी’ किरदार के बारे में बात की.

फिल्म में अपने मजेदार और रोमांच से भरे ट्विस्टेड किरदार को याद कर अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म में अपने किरदार को लेकर बदलाव करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी.

कार्तिक ने शेयर किया पोस्ट

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर साइको- थ्रिलर ‘फ्रेडी’ की कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "एक जोक सुनाऊं, मैं 'फ्रेडी' को अभी भी बहुत प्यार करता हूं. 'फ्रेडी' के दो साल और इस 'ट्विस्टेड लवर बॉय' को जीने की खुशी अभी भी पहले की तरह ही रोमांचक लगती है! 'फ्रेडी' में बदलना कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी. अपने साधारण लेकिन बेहद कठिन किरदार में ढलने के लिए मुझे 14 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था और यह तो बस शुरुआत थी."

कार्तिक ने कहा, 'फ्रेडी' का किरदार अभी भी अपनी कहानी को जारी रखने के लिए आवाज दे रहा है. 'फ्रेडी' का यह किरदार मुझे रोमांच और भावनाओं के समंदर पर ले गया. फ्रेडी की दुनिया को और अधिक जानने की खोज अभी खत्म नहीं हुई है. आपके डॉक्टर फ्रेडी पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद. फ्रेडी का यह सफर शानदार रहा है और कौन जानता है, शायद अभी भी सबसे अच्छा आना बाकी है!"

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनीस बज्मी के निर्देशन में तैयार ‘भूल भुलैया 3’ दीपावली पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, राजपाल यादव स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.