Home छत्तीसगढ़ अवैध खनिजों पर कलेक्टर ने किया फोकस, कार्रवाई में दो हाइवा दो...

अवैध खनिजों पर कलेक्टर ने किया फोकस, कार्रवाई में दो हाइवा दो टिप्पर और 1 जेसीबी जब्त

11
0
Spread the love

बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार जिला खनिज उडऩदस्ता दल द्वारा लगातार पूरे जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन, भंडारण के संबंध नियमित सघन जांच कि जा रही है। इस कड़ी में आज खनिज उडऩदस्ता दल द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 2 हाईवा को जप्त कर 1 हाईवा को पुलिस थाना कोनी में और 1 हाईवा को थाना सकरी मे अभिरक्षा में रखा गया है। इसी प्रकार उडऩदस्ता दल द्वारा केंदा क्षेत्र में खनिज मिट्टी और मुरूम के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 1 जेसीबी और 2 टिप्पर को जप्तकर पुलिस थाना केन्दा में अभिरक्षा मे रखा गया है। खनिज विभाग की कार्रवाई निरंतर रहेगी जारी।