Home देश छतीसगढ़ में हीरा तस्करी का सबसे बड़ा मामला….. बागबाहरा में पकड़ाया

छतीसगढ़ में हीरा तस्करी का सबसे बड़ा मामला….. बागबाहरा में पकड़ाया

625
0
Spread the love

बागबाहरा , जिला – महासमुन्द

हीरा तस्करी की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही

स्लग छतीसगढ़ में हीरा तस्करी का सबसे बड़ा मामला बागबाहरा में पकड़ाया ।

477 नग हीरा समेत 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

पूरा मामला महासमुन्द जिले के बागबाहरा थाने का है , जहाँ 2 आरोपियों से पुलिस ने 477 नग बेशकीमती हीरे को जप्त किया है।

इन बेशकीमती हीरो की कीमत 26 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई हैबागबाहरा अंतिम छोर रेवा घाट उड़ीसा से छत्तीसगढ़ आ रहे थे आरोपी जिन्हें पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर पकड़ा है ।पुलिस ने दो आरोपी फ़क़ीर मेहर पिता चांदो निवासी भालुमुंडा उड़ीसा एवं दूसरा आरोपी दिव्यरंजन बेहरा पिता भ्रमर बेहरा उड़ीसा को पकड़ा है इन आरोपियों के खिलाफ़ धारा 41(1+2) जौ.फौ. 379 के तहत कार्यवाही किया गया ।j