Home मध्यप्रदेश शहर में फिर सामने आया धर्मांतरण कराने का मामला

शहर में फिर सामने आया धर्मांतरण कराने का मामला

10
0
Spread the love

भोपाल। राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र बाग सेवनिया इलाके में धर्मांतरण कराये जाने से जुड़ा मामला सामने आया है। बताया गया है कि यहॉ एक शिवाशंकर नाम के व्यक्ति के मकान में काफी लोगो को प्रार्थना के बहाने जमा किया गया। इसकी सूचना मिलनेपर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। मौके पर जमकर हंगामा हो गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। मिली जानकारी के मुताबिक बाग सेवनिया क्षेत्र के संजय नगर में रविवार को शिवांकर नाम के व्यक्ति के घर प्रार्थना के नाम पर आसपास रहने वाले करीब 50 लोगों को जमा किया गया था। उस समय शिवांकर के साथ तीन अन्य युवक भी वहां मौजूद थे। सूचना मिलने पर पहुंचे बजरंग दल के भेल एरिया प्रमुख भगवान सिंह परमार का कहना है, यहॉ पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली कि शिवांकर के मकान में कई महीनो से ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिये प्रार्थना के बहाने बुलाया जा रहा था। प्रार्थना की आड़ में यहॉ आये भोले-भाले और आर्थिक रुप से कमजोर परिवारो को हर सप्ताह खर्च के लिए पैसा देकर उनका ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण करने के लिये प्रेरित किया जा रहा था। इसके लिये उन्हें ईसाई धर्म से जुड़ी सामग्री भी दी जाती थी। संगठन सदस्यो का आरोप है कि कई लोगो के पास से धर्मांतरण के लिए प्रेरित किए जाने वाले दस्तावेज भी मिले हैं। बजरंगदल सदस्यो का कहना है, यहॉ जमा लोगो में एक परिवार ऐसा भी है, जिसके बीमार बच्चे के इलाज के नाम पर उसकी मदद की गई, और फिर 
उन्हें अच्छा पढ़ाने और नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए खर्च की रकम भी दी जाने लगी। रविवार को शिवांकर के मकान में अन्य लोगो के साथ ही उस परिवार के लोगो को भी बुलाकर उन पर धर्मातरण करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत उस परिवार ने बदरंग दल से की थी, इसके बाद संगठन मौके पर पहुंचा और कई लोगो को पुलिस को सौंपा गया है। सूत्रो के अनुसार थाने में मौजूद महिलॉओ का कहना है कि उन्होनें काफी किसी के दबाव में नही बल्कि काफी सोच-समझकर कोई निर्णय लिया है, और आगे भी वह अपने विवेक से ही फैसला लेगी। दोनो और के पक्षो के बयान दर्ज किये जा रहे है, पुलिस का कहना है कि शिकायत की जॉच के आधार पर दोषी पाये जाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।