Home मनोरंजन तलाक की घोषणा करने मीडिया आउटलेट ने दबाव डाला था: कुशा कपिला

तलाक की घोषणा करने मीडिया आउटलेट ने दबाव डाला था: कुशा कपिला

13
0
Spread the love

मुंबई। पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अब तलाक की घोषणा के पीछे का एक बड़ा और शॉकिंग खुलासा किया है। हाल ही में कुशा कपिला ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें तलाक की घोषणा करने के लिए एक मीडिया आउटलेट ने दबाव डाला था।
कुशा ने कहा कि उन्हें तलाक का ऐलान करने के लिए 2 दिन की डेडलाइन दी गई थी। यदि वह तय तारीख तक यह ऐलान नहीं करतीं, तो मीडिया उस खबर को खुद पब्लिक कर देता। कुशा ने खुलासा करते हुए कहा कि वह और जोरावर इस फैसले को पर्सनल रखना चाहते थे, लेकिन मीडिया को यह खबर पहले ही मिल चुकी थी। मीडिया ने कुशा को दो दिन का समय दिया था, या तो वह तलाक की पुष्टि कर दें, या फिर यह खबर सार्वजनिक करने से इंकार कर दें। अगर कुशा यह ऐलान नहीं करतीं, तो मीडिया इसे अपनी स्टोरी में शामिल कर लेता। कुशा ने बताया कि वह चाहती थीं कि तलाक की खबर सिर्फ उनके और जोरावर के द्वारा ही लोगों तक पहुंचे, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद यह खबर लीक हो गई, जब किसी ने उन्हें कोर्ट में देख लिया। कुशा का कहना है कि वे दोनों सिर्फ अपनी ज़िंदगी जी रहे थे और मीडिया ने जो जानकारी मिली, उस पर काम किया। तलाक की घोषणा के बाद, कुशा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।
हालांकि, उन्होंने बताया कि वे दोनों अपनी जिंदगी के इस फैसले से खुश थे, और उन्हें इसके बाद की आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ा। बता दें कि कुशा कपिला ने पिछले साल 26 जून को अपने तलाक की घोषणा कर फैंस को हैरान कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह और उनके पति जोरावर सिंह अहलूवालिया अलग होने का फैसला ले चुके हैं, क्योंकि दोनों की जिंदगी की दिशा अलग थी।