Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-कोरबा में नाले से रात में रेत भरते समय अचानक पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली,...

छत्तीसगढ़-कोरबा में नाले से रात में रेत भरते समय अचानक पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, नीचे दबने से युवक की मौत

10
0
Spread the love

कोरबा.

बालको थाना क्षेत्र के चुईयां नाला के पास शनिवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। इस दौरान एक युवक उसके नीचे दब गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर चुईयां नाला से रेत भरकर निकल रहा था। वन विभाग के सुस्त होने का फायदा रेत चोर उठा रहे हैं और जल-जंगल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बालको क्षेत्र में बड़े पैमाने ने नालों से रेत निकाली जाती है और एक सिंडिकेट बनाकर कार्य किया जा रहा है। इस मामले में कई लोगों की जेब भी गर्म की जाती है। इस हादसे के बाद लोगों के जेहन में बहुत सी बातें उठने लगी हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बालको पुलिस पहुंची और जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाया गया और शव को बाहर निकाला गया है। मृतक चुईयां ग्राम का निवासी बताया जा रहा है। बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की जांच कार्रवाई में ट्रैक्टर में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। शव का पंचनामा कर आगे की जांच की जा रही है।